ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतछात्रसंघ पोस्टर-पंपलेट छापने पर सीज होगी प्रिटिंग मशीन

छात्रसंघ पोस्टर-पंपलेट छापने पर सीज होगी प्रिटिंग मशीन

छात्र संघ चुनाव के प्रत्याशियों के पोस्टर और पंपलेट छापने पर प्रिटिंग मशीन सीज की जाएगी। ये बात उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह ने डिग्री कॉलेज भवन के लोकार्पण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि 75 फीसदी से कम...

छात्रसंघ पोस्टर-पंपलेट छापने पर सीज होगी प्रिटिंग मशीन
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतFri, 30 Aug 2019 08:38 PM
ऐप पर पढ़ें

छात्र संघ चुनाव के प्रत्याशियों के पोस्टर और पंपलेट छापने पर प्रिटिंग मशीन सीज की जाएगी। ये बात उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह ने डिग्री कॉलेज भवन के लोकार्पण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि 75 फीसदी से कम उपस्थिति होने पर छात्र छात्राओं को परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने दिया जाएगा। शुक्रवार को उच्च शिक्षा मंत्री ने बनबसा डिग्री कॉलेज भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि दस सितंबर से पूर्व छात्र संघ चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे। कहा कि एक अक्टूबर से 31 मई तक 75 फीसदी उपस्थिति नहीं होने पर विद्यार्थी को परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। छात्र छात्राओं की हर माह की उपस्थिति अभिभावकों को भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान हाथ से बनाए पोस्टर ही प्रयोग में लाये जा सकेंगे। कहा कि सरकार ने पुस्तक दान अभियान शुरू किया है। बताया कि अब तक एक लाख पुस्तकें जमा की जा चुकी हैं। उन्होंने अब तक 70 फीसदी डिग्री कॉलेज में पुस्तकें उपलब्ध कराने का दावा किया। उन्होंने प्राचार्य और शिक्षकों से छात्र छात्राओं को पुस्तकालय का लाभ दिलाए जाने को कहा। बताया कि डिग्री कॉलेज में 30 प्रतिशत सीट बढ़ाई गई हैं। जरूरत होने पर सायंकालीन कक्षा संचालित की जाएंगी। रिक्त पदों पर 500 रुपये प्रति वादन पर प्राचार्य रखे जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें