चम्पावत में ब्यानधुरा मेले को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार मेले के आयोजन को लेकर असमंजस बना हुआ है। इसके लिए रविवार को मंदिर समिति ने बैठक का आयोजन करने का निर्णय लिया है। मेला समिति अध्यक्ष शंकर दत्त जोशी ने बताया कि बैठक में मेले की व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान मेले के आयोजन को लेकर भी लोगों से सुझाव मांगे जाएंगे। उन्होंने समिति सदस्यों से बैठक में शामिल रहने की अपील की है।
अगली स्टोरी