ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतप्रधानों ने सोशल ऑडिट रुकवाने के लिए दिया विधायक को ज्ञापन

प्रधानों ने सोशल ऑडिट रुकवाने के लिए दिया विधायक को ज्ञापन

कोरोना के खौफ के चलते ग्राम पंचायतों में सोशल ऑडिट कराए जाने का ग्राम प्रधानों ने विरोध किया है। इसके लिए ग्राम प्रधानों ने विधायक को ज्ञापन देकर सोशल ऑडिट को रुकवाकर उसे अगस्त में कराने की मांग उठाई...

प्रधानों ने सोशल ऑडिट रुकवाने के लिए दिया विधायक को ज्ञापन
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतMon, 16 Mar 2020 10:18 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना के खौफ के चलते ग्राम पंचायतों में सोशल ऑडिट कराए जाने का ग्राम प्रधानों ने विरोध किया है। इसके लिए ग्राम प्रधानों ने विधायक को ज्ञापन देकर सोशल ऑडिट को रुकवाकर उसे अगस्त में कराने की मांग उठाई है। ग्राम प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष भुवन भट्ट और महामंत्री शिवराज बोहरा के नेतृत्व में प्रधानों ने विधायक पूरन सिंह फत्र्याल को ज्ञापन सौंपा। कहा कि ग्राम पंचायतों में बाहरी लोगों से सोशल ऑडिट कराया जा रहा है। जब उनके ही गांवों के लोगों को एक साथ एकत्र होने में कोरोना वायरस फैलने का खतरा बना हुआ है तो बाहरी स्थानों से आकर कर्मचारियों का सोशल ऑडिट कराना ठीक नहीं है। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते 6 माह से विकास कार्य ठप पड़े हैं, न तो मनरेगा कार्यों के और न 14 वें वित्त, राज्य वित्त के आगणन बन सके हैं। विधायक ने प्रधानों की समस्या का शासन स्तर से भी हल निकालने का आश्वासन दिया। साथ ही डीपीआरओ को फोन कर 14 वें वित्त और राज्य वित्त के कार्य शीघ्र नियमानुसार शुरू करने को कहा। ज्ञापन देने वालों में मोनू बिष्ट, राजीव सक्टा, सरिता अधिकारी, महेंद्र सिंह, हीरा सिंह, भुवन सुतेड़ी, भुवन चौबे, युगल धौनी, मोहित पाठक आदि प्रधान शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें