लोहाघाट में नौ घंटे बाधित रही बिजली आपूर्ति
- 11 केवी लाइन में फाल्ट आने से बिजली हुई गुललोहाघाट में नौ घंटे बाधित रही बिजली आपूर्तिलोहाघाट में नौ घंटे बाधित रही बिजली आपूर्तिलोहाघाट में नौ घंटे
लोहाघाट। लोहाघाट में शनिवार को खराब मौसम के बीच नौ घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तड़के 11 केवी की बिजली की लाइन में फॉल्ट आने से कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। ऊर्जा निगम की टीम ने मशक्कत के बाद लाइन की मरम्मत कर आपूर्ति बहाल की। लोहाघाट में शनिवार तड़के तीन बजे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। फोर्ती पुल से जंगल के रास्ते रोडवेज की ओर आने वाली 11 केवी में विस्फोट होने से दो स्थान पर केबल फुंक गई। इससे फोर्ती, बनीगांव, रायनगर चौड़ी, सेरीगैर, लोहाघाट नगर के कई हिस्सों में नौ घंटे तक बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है। बिजली गुल होने से साइबर कैफे, सरकारी कार्यालय, बैंक और तमाम दुकानों मे कामकाज प्रभावित हो गया। बिजली के अभाव में कई स्थानों पर पानी की आपूर्ति भी बाधित रही। ठंड के बीच बिजली गुल होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऊर्जा निगम के अभियंता ललित बिष्ट ने बताया कि फोर्ती पुल के पास लाइन में खराबी आ गई थी। फॉल्ट को ठीक कर दोपहर बाद आपूर्ति बहाल कर दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।