ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतलंबे इंतजार बाद जिले में हुई आलू बीज की आपूर्ति

लंबे इंतजार बाद जिले में हुई आलू बीज की आपूर्ति

लंबे इंतजार बाद चम्पावत जिले में आलू के बीज की आपूर्ति हुई है। पहले चरण में उद्यान विभाग को 230 कुंतल आलू बीज मिला है। इस बीज को जिले के तीन सचल...

लंबे इंतजार बाद जिले में हुई आलू बीज की आपूर्ति
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSat, 13 Feb 2021 03:30 PM
ऐप पर पढ़ें

लंबे इंतजार बाद चम्पावत जिले में आलू के बीज की आपूर्ति हुई है। पहले चरण में उद्यान विभाग को 230 कुंतल आलू बीज मिला है। इस बीज को जिले के तीन सचल केंद्रों से काश्तकारों को उपलब्ध कराया जाएगा।

काशीपुर से जिले को आलू बीज मिला है। जिला उद्यान अधिकारी एसके शर्मा ने बताया कि विभाग ने 650 कुंतल आलू की डिमांड की थी। जिसमें से उन्हें पहली खेप में 230 कुंतल आलू बीज मिला है। बताया कि पहले चरण में खेतीखान सचल केंद्र को 50 कुंतल, देवीधुरा को 100 को और चम्पावत सचल केंद्र को 80 कुंतल आलू बीज दिया गया है। बताया कि इन केंद्रों से 50 फीसदी अनुदान पर काश्तकारों को आलू बीज की बिक्री की जाएगी। उन्होंने बताया कि सप्लाई होने पर जिले के अन्य सचल केंद्रों में भी आलू बीज मुहैया कराया जाएगा। बताया कि इस बार मुनस्यारी से आलू बीज की आपूर्ति नहीं हो सकी थी। इस वजह से काशीपुर से आलू बीज मंगाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें