ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतचम्पावत में पुरानी पेंशन बहाली को बांटे पोस्टकार्ड

चम्पावत में पुरानी पेंशन बहाली को बांटे पोस्टकार्ड

कर्मचारियों और शिक्षकों का पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अभियान जारी है। कर्मचारी गांव-गांव जाकर लोगों को पोस्टकार्ड बांट समर्थन जुटाने में लगे हुए...

चम्पावत में पुरानी पेंशन बहाली को बांटे पोस्टकार्ड
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतThu, 29 Oct 2020 03:37 PM
ऐप पर पढ़ें

चम्पावत। हमारे संवाददाता

कर्मचारियों और शिक्षकों का पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अभियान जारी है। कर्मचारी गांव-गांव जाकर लोगों को पोस्टकार्ड बांट समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं। कहना है कि जब तक सरकार शासनादेश जारी नहीं करती, तब तक उनका आंदोलन अडिग रहेगा।

कर्मचारी संगठन अध्यक्ष भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने बताया कि कर्मचारियों को लोगों से अपार समर्थन मिल रहा है। पोस्टकार्ड के माध्यम से कर्मचारी अपनी बात लोगों तक पहुंचा रहे हैं। बताया कि संगठन लम्बे समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार की ओर से अब तक सकारात्मक कार्यवाही नहीं हो पाई है। कहना है कि लोगों का समर्थन जुटाने के बाद वह विशाल आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। पोस्टकार्ड अभियान में कपिल कलखुड़िया, राजेश पंत, शकील अहमद, सुरेश जोशी, तुलसी प्रसाद, शंकर पाण्डेय, मेनका वर्मा, हीरा भट्ट, विजेयता राणा आदि जुटे हुए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें