लोहाघाट एसओ मनीष खत्री के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 32 वें सड़क सुरक्षा माह के तहत गलचौड़ा और प्रेमनगर में वरिष्ठ नागरिकों, वाहन चालकों और वाहन स्वामियों के साथ गोष्ठी की। एसओ ने यातायात नियम बताकर लोगों से डबल हेलमेट, सीट बेल्ट आदि की जानकारी दी। उन्होंने लोगों से उत्तराखंड ट्रेफिक आई एप्लीकेशन,संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों और एमबी एक्ट के तहत होने वाले चालानो के संबंधित धारा की धनराशि से अवगत कराया।
अगली स्टोरी