होली और रमजान के दौरान शांति बनाए रखने की अपील
चम्पावत में पुलिस ने होली और रमजान पर्व के मद्देनजर कोतवाली और चौकी बाजार में शांति एवं अमन गोष्ठी का आयोजन किया। वरिष्ठ उप निरीक्षक बच्ची सिंह बिष्ट और चौकी प्रभारी राधिका भंडारी ने विभिन्न समुदायों...

चम्पावत। पुलिस की ओर से होली और रमजान पर्व के दृष्टिगत कोतवाली और चौकी बाजार मे शांति एवं अमन गोष्ठी का आयोजन किया गया। कोतवाली में वरिष्ठ उप निरीक्षक बच्ची सिंह बिष्ट और बाजार चौकी प्रभारी राधिका भंडारी ने विभिन्न समुदायों के गणमान्य व्यक्तियों की समस्याओं और सुझावों को सुना गया और सभी को त्यौहारों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया। इस संदर्भ में व्यापारियों, दुकानदारों एवं प्रतिष्ठान मालिकों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि वे अपनी दुकानों और कॉम्प्लेक्स में सीसीटीवी कैमरों को चालू रखें। सभी को अपने आस पास हुड़दंग करने वालों की सूचना तुरन्त 112 पर देने के लिए बताया गया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।