ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतसीमा पर पैनी नजर बनाए रखें पुलिस अधिकारी

सीमा पर पैनी नजर बनाए रखें पुलिस अधिकारी

पुलिस लाइन में मासिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसपी लोकेश्वर सिंह ने पुलिस अधिकारियों और जवानों को सीमा पर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। शुक्रवार को हुई बैठक...

सीमा पर पैनी नजर बनाए रखें पुलिस अधिकारी
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतFri, 06 Mar 2020 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस लाइन में मासिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसपी लोकेश्वर सिंह ने पुलिस अधिकारियों और जवानों को सीमा पर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। शुक्रवार को हुई बैठक में एसपी ने पुलिस जवानों की समस्याओं और शिकायतों को सुनकर जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। कहा कि सीमा से लगे थानों और चौकियों में विशेष अभियान चलाने की आवश्यकता है। जिससे आपराधिक घटनाओं में अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने थानाध्यक्षों को प्रत्येक सप्ताह समीक्षा बैठक करने, पुलिस व कोटपा एक्ट के तहत चालान प्रक्रिया में तेजी लाने, बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन करने, यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने और लम्बित विवेचनाओं का समय रहते निस्तारण करने के निर्देश दिए। सीओ ध्यान सिंह, आरआई भगवत सिंह राणा, रेडियो निरीक्षक बीआर टम्टा, अभिसूचना इकाई निरीक्षक होशियार सिंह, एपीओ उपेन्द्र शर्मा, महिला सेल प्रभारी मीनाक्षी नौटियाल, एसआई गंगा राम टम्टा, प्रधान लिपिक दीपा बिष्ट, वाचक जीवन मिश्रा, आंकिक विशाल जोशी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें