ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतपुलिस ने रोडवेज से टैक्सियों को पालिका के स्टैंड पर लगवाया

पुलिस ने रोडवेज से टैक्सियों को पालिका के स्टैंड पर लगवाया

रोडवेज स्टैंड के समीप से यात्रियों को भरने वाले टैक्सियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को पुलिस ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद...

पुलिस ने रोडवेज से टैक्सियों को पालिका के स्टैंड पर लगवाया
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSat, 02 Jan 2021 11:53 PM
ऐप पर पढ़ें

रोडवेज स्टैंड के समीप से यात्रियों को भरने वाले टैक्सियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को पुलिस ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद पालिका के स्टैंड पर टैक्सियों को खड़ा करवाया।

एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के निर्देश पर पुलिस ने रोडवेज के समीप से यात्रियों को ढोने वाले टैक्सी चालकों कार्रवाई की। कई वाहनों को वहां से पालिका की टैक्सी स्टैंड पर भेजा गया। उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद अब पालिका की टैक्सी स्टैंड से ही छोटे वाहन चालक सवारियां भर सकेंगे। एसडीएम ने बताया कि कोई भी चालक अगर नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई कर उसका वाहन सीज कर दिया जाएगा। इस दरमियान कई टैक्सियां चोरी-छिपे रोडवेज स्टेशन के पास से भी सवारियां ढोती पाई गई। एसएसआई योगेश दत्त ने बताया कि चीता पुलिस लगातार गश्त कर रही है। पालिका के स्टैंड पर बड़े ट्रक खड़े किए हुए हैं। पुलिस ने इन्हें भी हटाने के निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें