सिलिंटाक में नष्ट की भांग की खेती
चम्पावत। कोतवाली पुलिस टीम ने जिला मुख्यालय के सिलिंटाक क्षेत्र में दस नाली भूमि सिलिंटाक में नष्ट की भांग की खेती सिलिंटाक में नष्ट की भांग की खेती स
Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSat, 19 July 2025 05:00 PM

चम्पावत। कोतवाली पुलिस टीम ने जिला मुख्यालय के सिलिंटाक क्षेत्र में दस नाली भूमि में अवैध रूप से की गई भांग की खेती को नष्ट किया गया। एसपी अजय गणपति और सीओ शिवराज सिंह राणा के निर्देशन में चलाए गए अभियान के दौरान ग्रामीणों को भविष्य में भांग की खेती न करने एवं नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। पुलिस टीम में एसएसआई केसी जोशी, हेड कांस्टेबल भुवन वर्मा, देवेंद्र पंवार, कांस्टेबल किशोर राणा आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




