ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतपुलिस और राजस्व विभाग ने नष्ट की भांग की खेती

पुलिस और राजस्व विभाग ने नष्ट की भांग की खेती

पुलिस विभाग का भांग के खेती के खिलाफ अभियान जारी है। अभियान के तहत पुलिस और राजस्व टीम ने नगर से लगे गांवों में 45 नाली भूमि पर उगाई गई भांग की खेती को नष्ट...

पुलिस और राजस्व विभाग ने नष्ट की भांग की खेती
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतTue, 08 Oct 2019 09:32 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस विभाग का भांग के खेती के खिलाफ अभियान जारी है। अभियान के तहत पुलिस और राजस्व टीम ने नगर से लगे गांवों में 45 नाली भूमि पर उगाई गई भांग की खेती को नष्ट किया। मंगलवार को एसपी धीरेंद्र गुंज्याल के निर्देश पर सीओ ध्यान सिंह और एसडीएम अनिल गर्ब्याल के नेतृत्व में गठित टीम ने भांग की खेती को नष्ट किया। इस दौरान टीम ने मुख्यालय से लगे ढकना, बडौला, कुलेठी, डूंगरासेठी गांव में भांग की खेती को नष्ट किया। इस दौरान टीम ने लोगों को नशे का प्रयोग नहीं करने और गांव में नशे के चलन के लिए जिम्मेदार लोगों की शिकायत पुलिस या राजस्व से करने की अपील की। मौके पर प्रभारी कोतवाल सोनू सिंह, एसआई पिंकी धामी, एसआई हिमानी गहतोड़ी, राजस्व उपनिरीक्षक राजीव मेहरा, महंगा राम, ललित चंद, गुलाम जिलानी, मोहन बिष्ट, प्रकाश सिंह, देशराज, बसंत कुमार, राजू टम्टा, पूजा डांगी आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें