पीएम ऊषा योजना से संवरेगा पाटी डिग्री कॉलेज
पाटी डिग्री कॉलेज को पीएम ऊषा योजना के तहत 5.76 करोड़ रुपये की धनराशि मिली है। इस राशि से छात्रावास, लाइब्रेरी और अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। कॉलेज में हिंदी, संस्कृत, इतिहास, अंग्रेजी,...

पाटी डिग्री कालेज को पीएम ऊषा योजना से संवारा जाएगा। इसके लिए शासन से 5.76 करोड़ रुपये की धनराशि मिली है। इस धरनाशि से कॉलेज में छात्रावास, लाइब्रेरी समेत तमाम बुनियादी सुविधाएं जुटाई जाएंगी। पाटी में वर्ष 2019 से डिग्री कॉलेज संचालित हुआ। यहां वर्तमान में हिंदी, संस्कृत, इतिहास, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, शिक्षा शास्त्र विषयों का संचालन किया जा रहा है। अब इस कॉलेज में बुनियादी सुविधा जुटाने के लिए धनराशि अवमुक्त की गई है। कॉलेज को पीएम ऊषा योजना के तहत 5.76 करोड़ रुपये मिले हैं। इस धनराशि से 34 छात्राओं के लिये छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही कांलेज के भवन का उच्चीकरण किया जाएगा। इसके अलावा लाइब्रेरी, डिजिटल कंप्यूटर कक्ष बनाया जाएगा। सभी कक्षाओं को भी डिजिटल बनाया जाएगा। कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ.धर्मवीर सिंह ने बताया कि प्राचार्य की अध्यक्षता में महाविद्यालय कमेटी के संयोजक डॉ. केके मिश्रा, सदस्य अल्का आर्य, हिना परवीन आदि ने जमीन का निरीक्षण किया। कॉलेज के लिए बजट स्वीकृत होने पर सुरेश भट्ट, तेज सिंह बिष्ट, भगीरथ सोराड़ी, सीएस मौनी, गुणानंद गहतोड़ी, हीराबल्लभ, चतुर सिंह मेहता, राम सिंह, भुवन गहतोड़ी, बब्लू पाटनी, कैलाश भट्ट, बहादुर सिंह मेहता आदि ने खुशी जताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।