पिथौरागढ़ की टीम क्रिकेट के फाइनल में पहुंची
लोहाघाट। गुमदेश के किमतोली में चल रहे मां दुधाधारी क्रिकेट अंडर 16 टूर्नामेंट में पिपिथौरागढ़ की टीम क्रिकेट के फाइनल में पहुंचीपिथौरागढ़ की टीम क्रिकेट
गुमदेश के किमतोली में चल रहे मां दुधाधारी क्रिकेट अंडर 16 टूर्नामेंट में पिथौरागढ़ की टीम फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में पिथौरागढ़ ने खतेड़ा को हराया। जीआईसी किमतोली में आयोजित प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में मुख्य अतिथि पूर्व भेषज संध अध्यक्ष हरगोविंद बोहरा, विधायक प्रतिनिधि चांद सिंह बोहरा और नारायण सिंह अधिकारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पिथौरागढ़ ने बल्लेबाजी करते हुए खतेड़ा को 158 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में खतेड़ा की टीम 127 रन पर ऑल आउट हो गई। पिथौरागढ़ के अरविंद 106 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे। यहां मुख्य आयोजक सचिन अधिकारी, संतोष अधिकारी, कुंदन अधिकारी,रोहित सामंत, योगेश रावत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।