टनकपुर में कौली कुलाड़ी वन पंचायत में नाप भूमि की सीमा पर वन पीलर ना होने से उल्लंघन जंगल की असल सीमा का पता नहीं चल पा रहा है। जिससे वहां के सरपंच हेम चंद्र पांडेय ने पीलर लगवाने की मांग पर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को ज्ञापन सौंपा है। सरपंच ने कहा कि वन भूमि और आम आदमी समेत पंचायत की भूमि का पता न चलने से कई प्रकार की परेशानी भविष्य में आ सकती है। बताया कि यहां पर कई गांव ऐसे हैं जहां वन विभाग ने सीमांकित भूमि पर पीलर नहीं लगाए हैं।
अगली स्टोरी