ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतरीठा में टीकाकरण को आए लोग बारिश में ठिठुरे

रीठा में टीकाकरण को आए लोग बारिश में ठिठुरे

रीठा साहिब के चौड़ामेहता अस्पताल में टीकाकरण को आए लोगों को तमाम दिक्कतें उठानी पड़ी। डाटा इंट्री ऑपरेटर के न आने से टीकाकरण करीब तीन घंटे तक ठप...

रीठा में टीकाकरण को आए लोग बारिश में ठिठुरे
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतTue, 15 Jun 2021 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

रीठा साहिब के चौड़ामेहता अस्पताल में टीकाकरण को आए लोगों को तमाम दिक्कतें उठानी पड़ी। डाटा इंट्री ऑपरेटर के न आने से टीकाकरण करीब तीन घंटे तक ठप रहा। इस दरमियान लोग अस्पताल के बाहर बारिश में ठिठुरने को विवश रहे। स्वास्थ्य विभाग की इन अव्यवस्थाओं से लोगों को तमाम परेशानियां उठानी पड़ी।

लोगों ने बताया कि चौड़ामेहता अस्पताल में 18 प्लस लोगों के लिए सोमवार से ही टीकाकरण शुरू गया था। टीकाकरण के पहले दिन भी लोगों ने शाम पांच बजे तक के लिए स्लॉट बुक कराई थी, लेकिन इस अस्पताल में दो बजे ही ताले लटक गए थे। इधर मंगलवार सुबह से ही भारी बारिश के बीच केंद्र में टीकाकरण के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी। करीब साढ़े 11 बजे तक केंद्र में टीकाकरण ऑपरेटर नहीं पहुंच पाया। इस दरमियान लोग बारिश में ठिठुरते रहे। स्वास्थ्य विभाग की इन अव्यवस्थाओं से लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिला। हालांकि बाद में टीकाकरण शुरू हो गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें