ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतगुलदार के आतंक से लोग परेशान

गुलदार के आतंक से लोग परेशान

बनबसा के जंगल से सटे बमनपुरी के जंगली जानवरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन गुलदार व हाथियों के हमले से लोगों को जान-माल का नुकसान उठाना पड़ रहा है। बीते कुछ दिनों में ही मवेशियों को...

गुलदार के आतंक से लोग परेशान
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतWed, 26 Feb 2020 05:32 PM
ऐप पर पढ़ें

जंगल से सटे बमनपुरी के जंगली जानवरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन गुलदार व हाथियों के हमले से लोगों को जान-माल का नुकसान उठाना पड़ रहा है। बीते कुछ दिनों में ही मवेशियों को शिकार बना दिया है। ग्राम प्रधान भावना नेगी ने बताया कि गुलदार आए दिन ग्रामीणों के पालतू मवेशियों पर हमला कर रहा है। यहां तक कि गुलदार अब गौशाला तक पहुंचने लगे हैं। उन्होंने प्रभागीय वन अधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग को पत्र लिखकर बमनपुरी गांव को जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की अपील की है। कहा कि प्रशासन को जल्द ही गुलदार की समस्या से निजात दिलाने के लिए कड़े कदम उठाने जरूरी हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें