टनकपुर के कई बैंकों में तकनीकी खराबी होने के कारण लेन-देन नही हो पाया। शुक्रवार को नगर के सभी बैंक में नेट नहीं चलने के कारण लेन देन नही हो पाया। जिससे दूर दराज से आये लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा। बैंक ऑफ बड़ौदा समेत कई अन्य बैंकों में नेट सुचारू नहीं होने के कारण कोई कार्य नही हो पाया। जबकि लोग सुबह बैंक खुलने से पूर्व ही बैंक के बाहर खड़े रहे। कई घंटे बाद भी नेट सुविधा सुचारु न होने से कोई भी बैंक कार्य नही हो पाया। जिससे लोगों को मायूस होकर अपने घरों को लौटना पड़ा।
अगली स्टोरी