ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतलोहाघाट बाजार में उमड़े लोग

लोहाघाट बाजार में उमड़े लोग

लॉकडाउन के बाद सोमवार को बाजार खुलते ही लोहाघाट नगर में भीड़ का मेला लग गया। हर चौराहे पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी। एसबीआई में तो बैंक के बाहर लोगों का जमघट लगा रहा। कई लोग तो शराब की...

लोहाघाट बाजार में उमड़े लोग
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतMon, 04 May 2020 02:16 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन के बाद सोमवार को बाजार खुलते ही लोहाघाट नगर में भीड़ का मेला लग गया। हर चौराहे पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी। एसबीआई में तो बैंक के बाहर लोगों का जमघट लगा रहा। कई लोग तो शराब की दुकानें खुलने के इंतजार में रहे,लेकिन शराब की दुकानें न खुलने के कारण उनको मायूस होना पड़ा। नगर लोहाघाट में सोमवार सुबह दुकानें खुलते ही भीड़ का जमवाड़ा लग गया। लोग बाजार में ऐसे धूम रहे थे जैसे की नगर में कोई मेला लगा हो। बढती हुई भीड़ देखकर एक ओर पुलिस कर्मी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की दुहाई देते रहे, लेकिन लोग नहीं माने। एसओ मनीष खत्री ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश देते हुए कहा कि अगर नगर में भीड़ बढाई गई तो पुलिस चालान की कार्रवाई करेगी। महिला सशक्तीकरण की ब्रांड एंबेसडर रीता गहतोड़ी भी लोगों को दूर-दूर रहने और जागरुक रहने की सलाह देती रही। नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद वर्मा, व्यापार संघ कोषाध्यक्ष सतीश मुरारी, राजेन्द्र पुनेठा आदि ने कहा कि लोगों को कोरोना संक्रमण के लिए जागरुक रहना चाहिए, लेकिन बाजार के अलावा बैंक और दुकानों के बाहर बढती हुई भीड़ को रोकना खुद व्यापारी और लोगों कर्तव्य है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें