प्रवासियों के वाहनों को एनएच में रोकने पर आक्रोश
प्रवासियों के वाहनों को एनएच पर रोकने पर लधियाघाटी के टाकबल्वाड़ी गांव के लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने कहा बसों के रुकने से प्रवासी यहा-वहां घूम रहे हैं। इससे क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की...

प्रवासियों के वाहनों को एनएच पर रोकने पर लधियाघाटी के टाकबल्वाड़ी गांव के लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने कहा बसों के रुकने से प्रवासी यहा-वहां घूम रहे हैं। इससे क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की संभावना बढ़ रही है।
इन दिनों रोडवेज सहित टैक्सी वाहनों से प्रवासी घरों को लौट रहे हैं। अधिकांश प्रवासी दिल्ली और मुंबई से आ रहे हैं। कहा प्रवासियों को ला रही बसें और टैक्सी चालक जगह-जगह वाहन रोक रहे हैं। वाहनों के रुकने से प्रवासी दुकानों में खरीदारी, सार्वजनिक स्थलों में धूम्रपान और पेयजल स्रोतों में पानी पी रहे हैं। इस दौरान किसी प्रकार की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। इससे लोगों के बीच कोरोना संक्रमण की संभावना बढ़ रही है। ग्रामीण विनोद कुमार, राजेंद्र सिंह, दिनेश भट्ट, रेवाधर जोशी, किशन सिंह, अरविंद सिंह, जयदेव जोशी आदि ने प्रशासन को जगह-जगह रुक रहे वाहनों पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा बसों और टैक्सियों को तय स्पॉट पर ही रोका जाए, जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।
