ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतऐड़ीसेरा में क्रशर से निकल रही धूल से ग्रामीण परेशान

ऐड़ीसेरा में क्रशर से निकल रही धूल से ग्रामीण परेशान

टनकपुर गुरुद्वारे के ज्ञानी के कार्य व्यवहार को लेकर एक पक्ष की ओर से की गई शिकायत के बाद दूसरा पक्ष भी खुलकर सामने आ गया है। दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई। एक दूसरे पर धर्म विरुद्ध आचरण करने का आरोप...

ऐड़ीसेरा में क्रशर से निकल रही धूल से ग्रामीण परेशान
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतWed, 19 Jun 2019 04:39 PM
ऐप पर पढ़ें

टनकपुर गुरुद्वारे के ज्ञानी के कार्य व्यवहार को लेकर एक पक्ष की ओर से की गई शिकायत के बाद दूसरा पक्ष भी खुलकर सामने आ गया है। दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई। एक दूसरे पर धर्म विरुद्ध आचरण करने का आरोप भी लगाया। मामला कोतवाली पहुंचने पर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग के आरोप में मामला दर्ज कर लिया। पहले पक्ष में शामिल रविन्द्र सिंह, जसपाल सिंह, मनमीत सिंह, सुरजीत सिंह, कुलविंदर सिंह, सर्वजीत सिंह आदि का कहना है कि गुरुद्वारे के ज्ञानी ठाकुर सिंह धर्म विरुद्ध कार्य कर रहे हैं। उन्होंने गुरुद्वारे को नियमानुसार संचालित नहीं करने का आरोप लगाया। कहा कि ज्ञानी ने कई कमरों में कब्जा जमाया है। उन्होंने गुरुद्वारे में दूसरे ज्ञानी की तैनाती की मांग की। वहीं दूसरे पक्ष के अवतार सिंह, कुलदीप सिंह, जस्सी, ऋषिपाल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, हरजीत सिंह, सुखदेव सिंह, वरयाम सिंह, तेजेन्द्र पाल, गुरप्रीत सिंह आदि ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए ज्ञानी का बचाव किया। दोनों पक्षों में तीखी बहस होने के बाद मामला कोतवाली पहुंच गया। कोतवाल चन्द्रमोहन सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ शांतिभंग की आशंका में आईपीसी की धारा 107 तथा 116 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें