अमोड़ी कॉलेज में एनएसएस शिविर शुरू हुआ
अमोड़ी कॉलेज में एनएसएस शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अजिता दीक्षित द्वारा किया गया। शिविरार्थियों को एनएसएस की मूल भावना के बारे में बताया गया। इस सात दिवसीय शिविर में भाग लेते हुए, छात्र ग्रामीणों...
अमोड़ी कॉलेज में एनएसएस शिविर शुरू हुआ। प्राचार्य डॉ.अजिता दीक्षित ने शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने शिविरार्थियों को एनएसएस की मूल भावना की जानकारी दी। अमोड़ी कॉलेज में सोमवार को शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.पुष्पा ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने सात दिन किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। बताया कि सात दिन शिविरार्थी ग्रामीणों को जागरुक करते हुए सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। शिविरार्थियों ने शिविर स्थल के आस-पास स्वच्छता कार्यक्रम चलाते हुए श्रमदान किया। यहां भागीरथी भट्ट, विमला भट्टर, पूजा भट्ट, आरती, अंजली, अनीता और दशरथ सिंह ने सहयोग दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।