ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतजन सुनवाई शिविर में उठी नौ समस्याएं

जन सुनवाई शिविर में उठी नौ समस्याएं

डीएम एसएन पांडेय ने जन सुनवाई शिविर में उठी समस्याओं को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को व्यक्तिगत रुचि ले कर समस्या का समाधान करने को कहा। जन सुनवाई शिविर में उठी नौ...

जन सुनवाई शिविर में उठी नौ समस्याएं
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतMon, 10 Feb 2020 04:35 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम एसएन पांडेय ने जन सुनवाई शिविर में उठी समस्याओं को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को व्यक्तिगत रुचि ले कर समस्या का समाधान करने को कहा। जन सुनवाई शिविर में उठी नौ शिकायतों पर कार्रवाई की गई। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जन सुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। चौड़ाकोट के त्रिलोक राम ने ग्राम रोजगार सेवक पद पर नियुक्ति देने की मांग की। रमक के भैरवदत्त ने वर्ष 2014 से 2019 तक ग्राम पंचायत में हुए कार्यों की जांच कराने की मांग की। सिलाड़ के संजय चौड़ाकोटी ने शिक्षा प्रेरकों के 17 माह के मानदेय का भुगतान करने, रमक के भुवन चन्द्र ने नाप भूमि से अवैध खनन करने की शिकायत की। मौराड़ी के मुरलीधर जोशी ने टनकपुर अस्कोट पैदल मार्ग को ठीक करने, मौनपोखरी के मोहन सिंह महर ने पुल निर्माण की जांच की मांग की। अमकड़ियों के ग्रामीणों ने रोड कटिंग से पाइप लाइन टूटने की शिकायत की। मजदूर चेत राम ने बेटे को नौकरी देने की मांग की। डीएम ने अधिकारियों को सभी समस्याओं का समय रहते निस्तारण करने को कहा। शिविर में सीएमओ डॉ.आरपी खंडूरी, एसडीएम अनिल गर्ब्याल व शिप्रा जोशी, एसटीओ एचपी गंगवार, पीडी विम्मी जोशी, सीईओ आरसी पुरोहित, ईई एलडी मथेला, आपदा प्रबन्धन अधिकारी मनोज पाण्डेय, डीपीओ पीएस बृजवाल, पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी, डीएचओ एनके आर्या मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें