ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतबेलखेत और धौन में बोल्डर गिरने से दो घंटे बंद रहा एनएच

बेलखेत और धौन में बोल्डर गिरने से दो घंटे बंद रहा एनएच

बारिश के दौरान टनकपुर-तवाघाट एनएच में लोगों के लिए आवाजाही परेशानी का सबब बनी हुई है। जगह-जगह गिर रहे मलबे और बोल्डरों से बार-बार सड़क बंद हो रही है। इससे यात्रियों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना...

बेलखेत और धौन में बोल्डर गिरने से दो घंटे बंद रहा एनएच
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतTue, 13 Aug 2019 02:56 PM
ऐप पर पढ़ें

बारिश के दौरान टनकपुर-तवाघाट एनएच में लोगों के लिए आवाजाही परेशानी का सबब बनी हुई है। जगह-जगह गिर रहे मलबे और बोल्डरों से बार-बार सड़क बंद हो रही है। इससे यात्रियों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मंगलवार सुबह करीब सात बजे धौन के पास एक बार फिर पहाड़ी से बोल्डर गिर गए। इससे आवाजाही बाधित हो गई। प्रशासन की टीम ने समय रहते आवाजाही सुचारू कर ली। इससे यात्रियों को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा। वहीं दोपहर 12:20 बजे बेलखेत में अलग-अलग तीन जगहों में मलबा गिर गया। इससे आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है। प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद करीब 2:18 बजे आवाजाही सुचारू की जा सकी। इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़क बंद होने के कारण 100 से अधिक वाहन और 500 से अधिक यात्री परेशान रहे। इस दौरान लगातार हो रही बारिश के कारण यात्री वाहनों में ही दुबके रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें