ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतचम्पावत जिले में धूमधाम से मनाया गया नववर्ष

चम्पावत जिले में धूमधाम से मनाया गया नववर्ष

चम्पावत में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष धूमधाम से मनाया गया। जिला मुख्यालय में डीएम अहमद इकबाल और सीडीओ एसएस बिष्ट ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों और जिले की जनता को नए वर्ष की बधाई दी। नए वर्ष के आगमन...

चम्पावत जिले में धूमधाम से मनाया गया नववर्ष
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतMon, 01 Jan 2018 05:03 PM
ऐप पर पढ़ें

चम्पावत में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष धूमधाम से मनाया गया। जिला मुख्यालय में डीएम अहमद इकबाल और सीडीओ एसएस बिष्ट ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों और जिले की जनता को नए वर्ष की बधाई दी। नए वर्ष के आगमन पर सोमवार को लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी।

चम्पावत में लोग देर रात तक नए साल के जश्न की तैयारियों में जुटे रहे। लोगों के आतिशबाजी कर नए साल का स्वागत किया। लोगों ने एक-दूसरे को ग्रीटिंग कार्ड और सोशल मीडिया के जरिए बधाई संदेश भेजे। नववर्ष पर मुख्यालय के मंदिरों में भी लोग पूजा अर्चना के लिए पहुंचे थे। एसपी आरसी राजगुरु के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। उधर, बनबसा में भी नया साल जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। रात 12 बजे बाद कई स्थानों पर लोगों ने आतिशबाजी की। बमनपुर में नए वर्ष पर लोगों ने जमकर नृत्य और गायन भी किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें