लोहाघाट में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण का आयोजन आज
लोहाघाट। बुधवार को डायट की ओर से परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण का आयोजआज होगा परख राष्ट्रीय सर्वेक्षणआज होगा परख राष्ट्रीय सर्वेक्षणआज होगा परख राष्ट्रीय सर

लोहाघाट। डायट की ओर से बुधवार को परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण का आयोजन किया जाएगा। डायट के प्रभारी प्राचार्य दिनेश खेतवाल ने बताया कि जिले में 90 स्कूलों के करीब तीन हजार बच्चे शामिल होंगे। जिनमें सरकारी, निजी, सहायता प्राप्त और केंद्रीय विद्यालयों के कक्षा तीन, छह और कक्षा नौ के बच्चे शामिल होंगे। सर्वेक्षण में राज्य से नामित विशेष पर्यवेक्षक दिनेश चंद्र गौड़, सीईओ एमएस बिष्ट, डीईओ माध्यमिक पीएस जनपांगी, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. कमल गहतोड़ी आदि शामिल हैं। प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि सर्वेक्षण के दौरान जिले के समस्त स्कूलों में छात्र उपस्थिति शत-प्रतिशत रखने के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।