राष्ट्रीय खेल का शुभंकर लोहाघाट पहुंचा
38 वें राष्ट्रीय खेल का शुभंकर मौली लोहाघाट पहुंचा, जहां स्थानीय लोगों और खिलाड़ियों ने उसका स्वागत किया। योग प्रशिक्षक शांभवी मुरारी ने शुभंकर के सामने योग किया। मौली ने स्टेशन बाजार, मीना बाजार,...

प्रदेश में होने वाले 38 वें राष्ट्रीय खेल का शुभंकर मौली लोहाघाट पहुंचा। यहां पहुंचने पर लोगों ने शुभंकर का स्वागत किया। इस दौरान राष्ट्रीय खेल में योग को शामिल करने पर तीलू रौतेली पुरस्कार व योग प्रशिक्षक शांभवी मुरारी ने खुशी जताकर शुभरंकर के सामने योग किया। राष्ट्रीय खेल का शुभंकर मौली शनिवार को लोहाघाट के स्टेशन बाजार, मीना बाजार, युवा भवन, पाटन पुल, स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचा। जहां स्थानीय लोगों और खिलाड़ियों ने शुभंकर का स्वागत किया। लोगों ने मौली के साथ फोटो भी खिंचवाई। खेलो इंडिया साईं सेंटर एथलेटिक्स, स्पोर्ट्स स्टेडियम के कोच मोहन सिंह राणा ने नेतृत्व में शुभंकर मौली का स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्वागत किया गया। युवा भवन में कराटे कोच दीपक सिंह अधिकारी ने बताया शुभंकर को नगर की मुख्य सड़कों और बाजार में ले जाया गया। यहां बाक्सिंग कोच आनंद मेहरा, फुटबाल कोच नितिन ढेक, हॉकी कोच मनमोहन डांगी, किक्रेट कोच संजय नाथ गोस्वामी, ललित सिंह, मनोज मेहता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।