ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतमुकेश, सुंदर, नेहा, विनीता और मीनाक्षी का निर्विरोध निर्वाचन

मुकेश, सुंदर, नेहा, विनीता और मीनाक्षी का निर्विरोध निर्वाचन

त्रिस्तरीय चुनाव के लिए नामांकन और नाम वापसी के बाद तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित अन्य सीटों पर कई प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचन पर...

मुकेश, सुंदर, नेहा, विनीता और मीनाक्षी का निर्विरोध निर्वाचन
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSat, 28 Sep 2019 05:25 PM
ऐप पर पढ़ें

त्रिस्तरीय चुनाव के लिए नामांकन और नाम वापसी के बाद तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित अन्य सीटों पर कई प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचन पर समर्थकों ने जश्न मनाया।

चम्पावत बिरगुल सीट में पूर्व छात्र संघअध्यक्ष और निवर्तमान जिपं सदस्य मुकेश महराना निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसके अलावा दियूरी सीट से पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुंदर सिंह बोहरा, बंदेलाढेक खैसकांडे से नेहा ढेक पत्नी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेंद्र ढेक, मल्ला बापरू से जिला सहकारी बैंक उपाध्यक्ष रहीं विनीता फर्त्याल पत्नी पूर्व ब्लॉक प्रमुख बहादुर फर्त्याल और ढटीगांव सीट से मीनाक्षी पत्नी निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख निर्मल माहरा का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। शनिवार को अंतिम सूची प्रकाशन के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के समर्थकों ने जश्न मनाया। इन प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद ब्लॉक प्रमुख की जंग और तेज हो गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें