ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतपूर्णागिरि मार्ग पर आवाजाही प्रतिबंधित, श्रद्धालु लौटे

पूर्णागिरि मार्ग पर आवाजाही प्रतिबंधित, श्रद्धालु लौटे

पूर्णागिरि मार्ग पर आवाजाही को पुलिस प्रशासन ने पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया हुआ है। हनुमान चट्टी के समीप आए बड़े चट्टान ने पूर्णागिरि समेत तमाम...

पूर्णागिरि मार्ग पर आवाजाही प्रतिबंधित, श्रद्धालु लौटे
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतMon, 26 Jul 2021 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णागिरि मार्ग पर आवाजाही को पुलिस प्रशासन ने पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया हुआ है। हनुमान चट्टी के समीप आए बड़े चट्टान ने पूर्णागिरि समेत तमाम गांवों में संकट गहरा दिया है। वहीं बारिश के चलते फिलहाल रोड खुलने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है।

मंदिर दर्शन को आ रहे श्रद्धालुओं को बूम क्षेत्र में रोककर पुलिस वापस भेज रही है। स्थानीय पुजारियों और ग्रामीणों की पैदल यात्रा पर भी फिलहाल रोक लगाई गई है। बीते दिन पिकअप वाहन के फंसने के बाद वैकल्पिक मार्ग भी पूरी तरह ढह चुका है। लोनिवि के लिए पूर्णागिरि मार्ग बहाल करना किसी चुनौती से कम नहीं हो रहा है। विभाग अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहा है, लेकिन भारी भरकम बोल्डर तोड़ना वाकई कठिन है। बूम चौकी प्रभारी एसआई राधिका भंडारी ने बताया कि पूर्णागिरि की ओर जाने वाले सभी श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को खतरे का हवाला देकर रोका जा रहा है। बताया कि मंगलवार को यातायात सुचारू होने की संभावना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें