टनकपुर-बनबसा पहुंचा राष्ट्रीय खेल का शुभंकर मौली
- स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों ने स्वागत कियाटनकपुर-बनबसा पहुंचा राष्ट्रीय खेल का शुभंकर मौलीटनकपुर-बनबसा पहुंचा राष्ट्रीय खेल का शुभंकर मौलीटनकपुर-
टनकपुर/बनबसा। उत्तराखंड प्रदेश में 38वें राष्ट्रीय खेल का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी क्रम में राष्ट्रीय खेल का शुभंकर मौली शनिवार को टनकपुर और बनबसा पहुंचा। स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों ने स्वागत किया। राष्ट्रीय खेल का शुभंकर बनबसा के मैक्सट्रन स्ट्रांग स्कूल और टनकपुर के नंदा कांवेंट स्कूल पहुंचा। जहां स्कूली बच्चों ने शुभंकर मौली का स्वागत करने के साथ ही फोटो खिंचवाई। नोडल अधिकारी गौरव खोलिया ने बताया कि विद्यालयों, मुख्य सड़कों और बाजार में घूमकर लोगों को राष्ट्रीय खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान मैक्सट्रन स्ट्रांग विद्यालय प्रबंधक गिरीश जोशी, नंदा कांवेंट प्रबंधक जानकी खर्कवाल, प्रधानाचार्य ज्योति चंद, खेल प्रभारी पुष्पा भट्ट, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, ललित कुंवर, बहादुर पाटनी, रण बहादुर मल, विजय रावत, चंद्रशेखर ओली, पवनेस पाटनी, दीपक तड़ागी, आशा पांडेय, इमरान अली आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।