ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतवृहद रूप लेने लगा है मां पूर्णागिरि मेला

वृहद रूप लेने लगा है मां पूर्णागिरि मेला

पूर्णागिरि मेले ने अब वृहद स्वरूप ले लिया है। मेले में वर्तमान में नेपाल के अलावा उप्र, पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र और कोलकाता के श्रद्धालु शीश नवाने पहुंचते हैं। समय बीतने के साथ ही तीर्थयात्रियों के...

वृहद रूप लेने लगा है मां पूर्णागिरि मेला
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतWed, 11 Mar 2020 09:59 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णागिरि मेले ने अब वृहद स्वरूप ले लिया है। मेले में वर्तमान में नेपाल के अलावा उप्र, पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र और कोलकाता के श्रद्धालु शीश नवाने पहुंचते हैं। समय बीतने के साथ ही तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाओं में भी विस्तार किया गया है। समय बीतने के साथ ही मां पूर्णागिरि मेले की ख्याति अन्य राज्यों में भी फैलने लगी है। मंदिर समिति अध्यक्ष भुवन पांडेय, पुजारी भुवन तिवारी, हरीश तिवारी आदि ने बताया कि वर्ष 1970 तक मेले में उप्र और नेपाल के तीर्थयात्री ही शिरकत करते थे। तब यहां सुविधाओं का भी बेहद अभाव था। लेकिन अब समय बीतने के साथ मेले का काफी विस्तार हो गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मेले में पड़ोसी देश नेपाल के अलावा उप्र, दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब और कोलकाता से भी श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए आने लगे हैं। बताया कि मेले में अब पथ प्रकाश, पेयजल की समुचित व्यवस्था और पक्के रास्तों का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि मई में रीठासाहिब में होने वाले प्रसिद्ध जोड़ मेले में शिरकत करने वाले बड़ी संख्या में सिख तीर्थयात्री पूर्णागिरि के दर्शन के लिए आते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें