दूरस्थ के ग्रामीणों तक खाद्यान्न पहुंचाएंगे विधायक गहतोड़ी
कोरोना के कहर के बीच लॉकडाउन से लोगों को तमाम परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। इसी को देखते हुए चम्पावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने निजी खर्च से जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न सामग्री वितरित करने की तैयारी की...
कोरोना के कहर के बीच लॉकडाउन से लोगों को तमाम परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। इसी को देखते हुए चम्पावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने निजी खर्च से जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न सामग्री वितरित करने की तैयारी की है। विधायक ने सभी मंडल अध्यक्षों को ग्राम प्रधानों से समन्वय स्थापित कर जरूरतमंदों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। सभी जरूरतमंदों को 10-10 किलो आटा-चावल, साबुन, नमक और आलू उनके घरों में ही मुहैया कराए जाएंगे। इसके अलावा विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक हजार लीटर सेनेटाइजर की व्यवस्था भी कर ली है।
विधायक ने बताया कि इन दिनों लॉकडाउन के चलते खासतौर पर दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब लोगों को तमाम परेशानियां उठानी पड़ रही है। कई ग्रामीण भय के मारे बाजारों तक पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। इसके लिए पहले चरण में एक-एक ट्रक चावल और आटा जिले में पहुंच चुका है। इसके अलावा विधायक टनकपुर और बनबसा में जरूरतमंदों के लिए लंगर भी चला रहे हैं। विधायक ने बताया कि जरूरत पड़ने पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी लंगर लगाया जाएगा। इधर चम्पावत नगर अध्यक्ष कैलाश अधिकारी ने बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र के प्रधानों से जरूरतमंदों की सूची हासिल कर ली है।
