टनकपुर में एक अधेड़ ने संदिग्ध हालात में विषाक्त पदार्थ गटक लिया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। विषाक्त पदार्थ गटकने का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।
जानकारी के मुताबिक चूका निवासी 52 वर्षीय दिलीप सिंह ने शुक्रवार सुबह अज्ञात कारणों के चलते अपने घर के अंदर ही जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। बताया जा रहा है कि दिलीप ने पारिवारिक कारणों के चलते आत्मघाती कम उठाया है। सूत्रों के मुताबिक परिवार में विवाद के बाद ही उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन किया। तबीयत बिगड़ने पर उसका भतीजा उसे आनन-फानन में संयुक्त अस्पताल टनकपुर लाया। हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस के माध्यम से हायर सेंटर रेफर किया। डॉ. शहजाद ने बताया कि अधेड़ ने जहरीला पदार्थ गटक लिया था। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। बताया कि अधेड़ की हालत गंभीर है।