ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतपाटी के पूनाकोट में मष्टा एकादश ने जीता फाइनल का खिताब

पाटी के पूनाकोट में मष्टा एकादश ने जीता फाइनल का खिताब

पाटी। पूनाकोट में पिछले 15 दिन से चल रहे मष्टा किक्रेट प्रतियोगिता का आखिरी...

पाटी के पूनाकोट में मष्टा एकादश ने जीता फाइनल का खिताब
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चम्पावतMon, 27 Dec 2021 11:30 AM
ऐप पर पढ़ें

पाटी। पूनाकोट में पिछले 15 दिन से चल रहे मष्टा किक्रेट प्रतियोगिता का आखिरी मैच मष्टा एकादश और जनकांडे एकादश के बीच खेला गया। इसमें जनकांडे एकादश ने 6 विकेट खोकर 15 ओवर में 190 रन बनाये। मष्टा एकादश को 191 रन बनाने का लक्ष्य मिला, मष्टा एकादश ने रोमांचक मुकाबले में अंतिम गेद में लक्ष्य हासिल करके लगातार दूसरी बार ट्राफी पर कब्जा जमाया, विजेता टीम को ट्राफी के साथ बीस हजार रुपये और उपविजेता टीम को दस हजार का नगद इनाम दिया,टूर्नामेंट में 200 रन बनाने वाले दीपक को मैन आंफ द सीरीज और प्रकाश कुमार को मैन ऑफ द मैच, मयंक बिष्ट को बैस्ट बॉलर का पुरस्कार दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में रवीन्द्र लड़वाल, रवीश पचौली, गोपेश पचौली, दीपक जोशी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें