पाटी के पूनाकोट में मष्टा एकादश ने जीता फाइनल का खिताब
पाटी। पूनाकोट में पिछले 15 दिन से चल रहे मष्टा किक्रेट प्रतियोगिता का आखिरी...

पाटी। पूनाकोट में पिछले 15 दिन से चल रहे मष्टा किक्रेट प्रतियोगिता का आखिरी मैच मष्टा एकादश और जनकांडे एकादश के बीच खेला गया। इसमें जनकांडे एकादश ने 6 विकेट खोकर 15 ओवर में 190 रन बनाये। मष्टा एकादश को 191 रन बनाने का लक्ष्य मिला, मष्टा एकादश ने रोमांचक मुकाबले में अंतिम गेद में लक्ष्य हासिल करके लगातार दूसरी बार ट्राफी पर कब्जा जमाया, विजेता टीम को ट्राफी के साथ बीस हजार रुपये और उपविजेता टीम को दस हजार का नगद इनाम दिया,टूर्नामेंट में 200 रन बनाने वाले दीपक को मैन आंफ द सीरीज और प्रकाश कुमार को मैन ऑफ द मैच, मयंक बिष्ट को बैस्ट बॉलर का पुरस्कार दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में रवीन्द्र लड़वाल, रवीश पचौली, गोपेश पचौली, दीपक जोशी आदि मौजूद रहे।
