कर्मचारियों के यूसीसी में पंजीकरण के लिए लगेंगे कैंप
चम्पावत में यूसीसी के तहत सभी विवाहित कार्मिकों के विवाह पंजीकरण के लिए 21 से 27 मार्च तक विभिन्न कार्यालयों में कैंप लगाए जाएंगे। पंजीकरण सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए अनिवार्य है। कैंप डीएम...

चम्पावत। यूसीसी के तहत जिले में कार्यरत समस्त विवाहित कार्मिकों के विवाह पंजीकरण को लेकर विभिन्न कार्यालयों में कैंप लगाए जाएंगे। 21 से 27 मार्च तक कैंप लगेगा। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का पंजीकरण करना अनिवार्य है। प्रभारी डीएम जयवर्धन शर्मा ने बताया कि 21 और 22 मार्च को डीएम कार्यालय चम्पावत, विकास भवन, सीईओ और एसपी कार्यालय में कैंप लगेगा। 24 मार्च को एसपी कार्यालय, सीएमओ कार्यालय, सीईओ, लोनिवि में शिविर लगेगा। 25 मार्च को पुलिस लाइन, सीएमओ कार्यालय, सीईओ और लोनिवि में कैंप लगेगा। इसके अलावा 26 और 27 मार्च को डीएफओ कार्यालय, पुलिस लाइन, लोनिवि और यूपीसीएल में शिविर लगेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।