ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतडिग्री कॉलेज के विकास को कई प्रस्तावों पर हुआ मंथन

डिग्री कॉलेज के विकास को कई प्रस्तावों पर हुआ मंथन

टनकपुर महाविद्यालय के विकास कार्यों को लेकर गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया। कॉलेज के विकास को कई प्रस्तावों पर मंथन कर उच्च स्तर पर भेजने पर...

डिग्री कॉलेज के विकास को कई प्रस्तावों पर हुआ मंथन
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतFri, 19 Feb 2021 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

टनकपुर महाविद्यालय के विकास कार्यों को लेकर गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया। कॉलेज के विकास को कई प्रस्तावों पर मंथन कर उच्च स्तर पर भेजने पर सहमति बनी।

प्राचार्य जी. प्रकाश की अध्यक्षता में बैठक की शुरुआत की गई। भूतपूर्व छात्रसंघ परिषद के अध्यक्ष दीपक पचौली ने कहा कि महाविद्यालय में प्राध्यापकों की कमी सबसे कड़ी समस्या है, जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने जल्द से जल्द कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग उठाई। साथ ही उन्होंने छात्रसंघ भवन निर्माण, कैंटीन, मुख्य गेट पर गार्ड रूम, कालेज की पार्किंग के सौंदर्यीकरण, एमकॉम और एमएएसी की कक्षाएं संचालित करने , परीक्षा फीस कॉलेज में ही जमा करने आदि मांगें उठाई। प्राचार्य ने प्रस्ताव बनाकर उच्च स्तर पर भेजने का आश्वासन दिया है। यहां करन राम, कबीर सिंह, हर्षित शर्मा, सूरज लोग रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें