ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतलंपी वाइरस थमने का नाम नहीं ले राह

लंपी वाइरस थमने का नाम नहीं ले राह

लंपी वाइरस ने पशुपालकों की नींद उड़ा दी है। क्षेत्र में लगातार पशुओँ की मौत हो रही है। नगर से लगे रायनगर चौड़ी गांव में लंपी रोग के अभी तक 15...

लंपी वाइरस थमने का नाम नहीं ले राह
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSat, 10 Jun 2023 12:30 PM
ऐप पर पढ़ें

लोहाघाट। लंपी वाइरस ने पशुपालकों की नींद उड़ा दी है। क्षेत्र में लगातार पशुओँ की मौत हो रही है। नगर से लगे रायनगर चौड़ी गांव में लंपी रोग के अभी तक 15 दुधारू गायों की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है। जबकि कई गायें मरणासन्न स्थिति में हैं।पशुपालन विभाग स्थिति पर नियंत्रण पाने में जुटा हुआ है। इसके बावजूद दुधारू पशुओं की मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को रायनगर चौड़ी के पूरन चंद्र जोशी की उन्नत नस्ल गाय की लंपी रोग से मौत हो गई। सुई गांव में पांच,फोर्ती गांव में आठ दुधारू गायों की मौत हो चुकी है कोलीढेक, खूना, बिशुंग, कलीगांव, गुमदेश, रौंसाल आदि क्षेत्रों में भी पशुओं में लंपी के लक्षण पाए गए हैं। क्षेत्र लंपी रोग को दैवीय आपदा मानते हुए सरकार से पीड़ित पशुपालकों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। पशु चिकित्सक डॉ. डीके चंद ने बताया कि लगातार ग्रामीण क्षेत्रों और अस्पताल में बीमार गायों का इलाज किया जा रहा है। पशुपालन विभाग की टीम ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं का टीकाकरण कर रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें