Lohaghat PM Shri GIC Competitions GIC Pati Crowned Overall Champion सर्वोच्च प्रदर्शन पर जीआईसी पाटी बना ओवरऑल चैंपियन , Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsLohaghat PM Shri GIC Competitions GIC Pati Crowned Overall Champion

सर्वोच्च प्रदर्शन पर जीआईसी पाटी बना ओवरऑल चैंपियन

- लोहाघाट में हुई पीएमश्री स्कूलों की तमाम प्रतियोगिताएंजीआईसी पाटी बना ओवरऑल चैंपियनजीआईसी पाटी बना ओवरऑल चैंपियनजीआईसी पाटी बना ओवरऑल चैंपियन

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतTue, 3 Dec 2024 05:37 PM
share Share
Follow Us on
सर्वोच्च प्रदर्शन पर जीआईसी पाटी बना ओवरऑल चैंपियन

लोहाघाट, संवाददाता। लोहाघाट में जिले के पीएमश्री जीआईसी की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। सर्वोच्च प्रदर्शन के आधार पर जीआईसी पाटी ओवरऑल चैंपियन बना। प्रतियोगिता में जिले के 11 पीएम श्री स्कूलों के 120 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। मंगलवार को डायट सभागार में कार्यक्रम समंवयक प्रभारी प्राचार्य दिनेश खेतवाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सह समवंयक डॉ. कमल गहतोड़ी ने बताया कि प्रतियोगिताएं पांच विधाओं में हुईं। विद्या वैभव क्विज में जीआईसी चम्पावत के प्रियांशु, चौमेल के मयंक, दिगालीचौड़ की निधि रावत विजेता बनीं। वाद-विवाद में जीआईसी पाटी की प्रियंका, अमोड़ी के रोहित, पाटी की प्रियांशी, डिजिटल क्वेस्ट में जीजीआईसी टनकपुर की प्रियंका, जीजीआईसी चम्पावत की कविता और जीआईसी चम्पावत की खुशी विजेता बनीं। डिस्कवर एंड लर्न लोकल साइट्स में जीजीआईसी चम्पावत की वरदा, जीआईसी पाटी की अंकिता,जीआईसी तामली के अरुण,आर्ट एंड क्राफ्ट शो में जीआईसी पाटी की प्रियांशी व प्रियंका, जीआईसी चम्पावत की खुशी व वरदा और जीजीआईसी टनकपुर की नैंसी व वैष्णवी अव्वल रहे। जीआईसी पाटी ओवरऑल चैंपियन, जीआईसी चम्पावत दूसरे और जीजीआईसी टनकपुर तीसरे स्थान पर रहा। यहां समग्र शिक्षा के जिला समंवयक जसवंत पोखरिया, रमेश जोशी, डॉ. अरुण तलनिया, शिवराज तड़ागी, डॉ. नवीन जोशी, कृष्ण सिंह ऐरी, नवीन ओली, डॉ. आशुतोष वर्मा, दीपक सोराड़ी, डॉ. अनिल मिश्रा, नवीन उपाध्याय, योगिता पंत, मनोज भाकुनी, लता आर्या, भगवती जोशी, डॉ. पारुल शर्मा, विधि पंत, संजय पांडेय मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।