ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतलोहाघाट और अल्मोड़ा पॉलीटेक्निक बने ऑलओवर चैंपियन

लोहाघाट और अल्मोड़ा पॉलीटेक्निक बने ऑलओवर चैंपियन

पॉलीटेक्निक में तीन दिनी जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गई। मेजबान लोहाघाट और अल्मोड़ा पॉलीटेक्निक ओवरऑल चैंपियन बने। जबकि बालक वर्ग में देवेंद्र और बालिका में खुशबू ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप...

लोहाघाट और अल्मोड़ा पॉलीटेक्निक बने ऑलओवर चैंपियन
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSat, 15 Feb 2020 10:57 PM
ऐप पर पढ़ें

पॉलीटेक्निक में तीन दिनी जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गई। मेजबान लोहाघाट और अल्मोड़ा पॉलीटेक्निक ओवरऑल चैंपियन बने। जबकि बालक वर्ग में देवेंद्र और बालिका में खुशबू ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।शनिवार को प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र की देखरेख और क्रीड़ा अधिकारी मयंक बिष्ट के दिशा निर्देशन पर बैडमिंटन सिंगल में अक्षत वर्मा, मुकेश सिंह तड़ागी, अजय कुमार वर्मा, बैडमिंटन डबल्स में सौरभ ओली, नितिन बोहरा, राकेश पांडेय, चिराग गोस्वामी, 200 मीटर दौड़ में खुशबू बिष्ट, नीमा, रश्मि, बालक वर्ग में सौरभ कुमार, अजय कुमार वर्मा, पंकज कांडपाल अव्वल रहे। 400 मीटर बालक वर्ग में सुभांश जोशी, तरुण कुमार, नवीन भट्ट, 15 सौ में भवान सिंह, महेन्द्र सिंह मेहरा, देवेन्द्र सिंह, पहले तीन स्थान पर रहे। नाटक प्रतियोगिता में चंदू, आंचल मालिनी, आशा, पूजा तिवारी, पवन कुमार, एकल नृत्य में रितिका दानू, ज्योति आर्या, भावना भट्ट पहले तीन स्थानों पर रहे। संचालन अंजलि अग्रवाल ने किया। इस मौके पर बीके शर्मा, संजय कुमार, रुकवेंदर सिंह, राजेश पांडेय, पीसी पांडेय, डॉ. एमपी सिंह, बीसी राय, त्रिभुवन चौबे, निशा गौतम, दीपक भट्ट आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें