ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतशारदा बैराज के पास लगा कूड़े का ढेर, परेशानी

शारदा बैराज के पास लगा कूड़े का ढेर, परेशानी

टनकपुर के शारदा बैराज मार्ग के पास कूड़े का ढ़ेर होने से आने-जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा...

शारदा बैराज के पास लगा कूड़े का ढेर, परेशानी
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतTue, 16 Jun 2020 12:58 PM
ऐप पर पढ़ें

टनकपुर के शारदा बैराज मार्ग के पास कूड़े का ढ़ेर होने से आने-जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।

इस जगह पर काफी लंबे समय से कूड़े का ढ़ेर लगा हुआ हैं। जिस कारण कूड़ा लोगों का सिरदर्द बना हुआ है। वहीं संक्रमण फैलने का खतरा भी बना हुआ हैं। बैराज मार्ग से आने-जाने वाले लोगों को इसकी दुर्गंध झेलनी पड़ती है।

टनकपुर में डंपिग ग्राउंड पर न होने से लोगों को आफत झेलनी पड़ रही है। गीला और सूखा कूड़ा एक साथ मिलाकर फेंका जा रहा है। इसके कारण पॉलीथिन का अंबार लगता जा रहा है। कूड़े को फैलाकर मिट्टी में दबाने और कूड़ा छंटाई का काम केवल फाइलों में ही हो रहा है। ऐसे में कूड़ा सड़ने से लोगों को परेशानी होती है। तकनीक के दौर में कूड़ा भी बेकार नहीं रह गया है। इससे बिजली, पानी और उवर्रक बनाए जा सकते हैं।

इसके बाद भी यह कूड़े के ढ़ेर का सही उपयोग नही किया जा रहा हैं। वही तमाम जन प्रतिनिधियों लोगों ने पालिका प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस कूड़े के ढ़ेर को यहां से उठवा लिया जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें