ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतचम्पावत में पालिकाध्यक्ष-सभासदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

चम्पावत में पालिकाध्यक्ष-सभासदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

नगर पालिका सभागार में नगर पालिका नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों ने पद और गोपनियता की शपथ ली। इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के समक्ष पूरी निष्पक्षता के साथ कार्य करने का वायदा ...

चम्पावत में पालिकाध्यक्ष-सभासदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSun, 02 Dec 2018 09:41 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पालिका सभागार में नगर पालिका नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों ने पद और गोपनियता की शपथ ली। इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के समक्ष पूरी निष्पक्षता के साथ कार्य करने का वायदा किया। रविवार को हुए कार्यक्रम में नगर पालिका चम्पावत के नव निर्वाचित बोर्ड के अध्यक्ष विजय वर्मा, सभासद मोहन भट्ट, बबीता भट्ट, कलावती देवी, लोकेश पुनेठा, लक्ष्मी देवी, नंदन सिंह तड़ागी, रोहित बिष्ट, कविता गोस्वामी और रेखा तिवारी को शपथ दिलाई गई। इस दौरान पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष खुशाल सिंह अधिकारी और ईओ अभिनव कुमार ने नव निर्वाचित पालिकाध्यक्ष का माल्यार्पण और पुष्प गुच्छ भेंट किया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि नगर हर व्यक्ति की समस्या का समाधान किया जाएगा। कहा कि भवन कर भवन मूल्यांकन का लोगों के साथ राय मशविरा कर समाधान निकाला जाएगा। जिला विकास प्राधिकरण में जनता की आवाज को मजबूती से रखा जाएगा। इससे भवन निर्माताओं पर कर का बोझ कम पड़ेगा। गोरलचौड़ मैदान का विकास और सौंदर्यीकरण उनकी प्राथमिकता होगी। कूड़े की समस्या के निस्तारण के लिए आधुनिक और वैज्ञानिक विधि अपानाई जाएगी। नगर में आवारा जानवर और सीवर लाइन के निर्माण के लिए ठोस पहल की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें