ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतलैब टेक्नीशियन ने खुद को क्वारंटाइन किया

लैब टेक्नीशियन ने खुद को क्वारंटाइन किया

कता का संदेश दिया है। खेतीखान के रहने वाले लैब टेक्नीशियन दिनेश ओली ने बताया कि 22 मई को क्वारंटाइन में रहने वाले युवक का सेंपल लेने के तुरंत बाद उन्होंने पीपीई किट जला दी थी। मरीज की हालत देखते हुए...

लैब टेक्नीशियन ने खुद को क्वारंटाइन किया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चम्पावतTue, 26 May 2020 04:36 PM
ऐप पर पढ़ें

लोहाघाट क्षेत्र में बीते 24 मई को कोरोना पॉजिटिव मिलने पर बगैर प्रशासन के निर्देश के कोरोना का सैंपल लेने वाले लैब टेक्नीशियन ने क्वारंटाइन होकर जागरूकता का संदेश दिया है।

खेतीखान के रहने वाले लैब टेक्नीशियन दिनेश ओली ने कहा 22 मई को क्वारंटाइन में रहने वाले युवक का सैंपल लेने के तुरंत बाद उन्होंने पीपीई किट जला दी थी। मरीज की हालत देखते हुए उन्होंने पूरी सुरक्षा के साथ सैंपल लिया था। इसके बाद वह रिपोर्ट आने तक 23 मई से घर में क्वारंटाइन हो गए। 25 मई को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आ गई थी। हालांकि, अभी तक कहीं से भी उनके लिए क्वारंटाइन होने के निर्देश नहीं आए। वह खुद को परिवार को और आम जन को सुरक्षित रखने के लिए क्वारंटाइन हुए हैं। ओली ने कहा कोरोना को लेकर भारी अनियमितता देखने को मिल रही है, जो गलत है। ऐसे में संक्रमण फैलने की पूरी संभावनाएं हैं।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े