कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को उसके नये भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी ने पूजा अर्चना कर इसका लोकार्पण किया। वेद प्रकाश पंत के पौरोहित्य में हुए धार्मिक कार्यक्रम में मुख्य शिक्षाधिकारी आरसी पुरोहित, छात्रावास अधीक्षिका प्रेमा ठाकुर, खंड शिक्षाधिकारी अंशुल बिष्ट, पूर्व प्रांत प्रचारक महेन्द्र सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल रहे।
भवन का लोकार्पण करते हुए विधायक ने कहा कि सभी सुविधाओं से युक्त नये भवन में छात्राओं को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। मुख्य शिक्षाधिकारी और विद्यालय की वार्डन ने इसके लिए सरकार और विधायक का आभार जताया। बता दें कि लंबे समय से विद्यालय पुरानी पानी की टंकी के पास स्थित भवन में संचालित हो रहा था। जहां छात्राओं को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। पिछले दिनों डीएम एसएन पाण्डेय के निरीक्षण में छात्राओं ने समस्याओं को प्रमुखता से रखा था जिसके बाद डीएम ने कार्यदाई संस्था और वार्डन को विद्यालय नये भवन में शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे। इस मौके पर कैलाश कलखुड़िया, गिरीश उप्रेती, सौरभ गुप्ता, सुनील वाल्मीकि, सीआरसी समन्वयक डीडी जोशी, कल्पना धामी आदि मौजूद रहीं।