ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतकरौली के दिव्यांग जीत राम को नहीं मिली राशन की दुकान

करौली के दिव्यांग जीत राम को नहीं मिली राशन की दुकान

एक ओर सरकार दिव्यांगों के प्रोत्साहन के लिए नई-नई योजनाएं संचालित कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर विकास खंड पाटी के करौली गांव का दिव्यांग जीत राम सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान की मांग को लेकर दर-दर भटक रहा...

करौली के दिव्यांग जीत राम को नहीं मिली राशन की दुकान
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतThu, 11 Jan 2018 05:22 PM
ऐप पर पढ़ें

एक ओर सरकार दिव्यांगों के प्रोत्साहन के लिए नई-नई योजनाएं संचालित कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर विकास खंड पाटी के करौली गांव का दिव्यांग जीत राम सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान की मांग को लेकर दर-दर भटक रहा है। गांव के अधिकांश लोगों ने जीत राम को दुकान आवंटित करने के लिए लिखित रूप से अपनी सहमति दी गई। साथ ही गांव की खुली बैठक में भी जीत राम को सर्वाधिक वोट मिले थे। इसके बावजूद भी पूर्ति विभाग की ओर से इस दिव्यांग को दुकान आवंटित नहीं की गई है। दुकान स्वीकृत कराने की मांग को लेकर उसने डीएम को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीण जीत राम का कहना है कि गांव के सस्ता गल्ला की दुकान में अनियमित्ताएं मिलने के चलते पूर्ति विभाग ने पूर्व में दुकान को निरस्त कर दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें