ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतबिना मास्क के बाजार आए तो कटेगा चालान

बिना मास्क के बाजार आए तो कटेगा चालान

चम्पावत। हमारे संवाददाता

बिना मास्क के बाजार आए तो कटेगा चालान
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतFri, 10 Apr 2020 03:21 PM
ऐप पर पढ़ें

बिना मास्क के बाजार में दिखाई देने पर चालान की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने माइक से घोषणा कर लोगों को मास्क पहनकर ही बाजार आने को कह दिया है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस लोगों से सामान खरीदते समय सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए जागरूक कर रही है। अब पुलिस ने बिना मास्क के बाजार में आने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। एसआई दीवान सिंह ने बताया कि लोगों को मास्क पहनकर ही बाजार में आने के लिए कहा जा रहा है। इसके बाद भी अगर कोई बिना मास्क के बाजार में आता है तो उसके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने दोपहिया वाहन में दो या दो से अधिक सवारी बैठाने पर वाहन सीज करने की चेतावनी दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें