ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतआबकारी के सिपाही के हमलावर पर केस दर्ज

आबकारी के सिपाही के हमलावर पर केस दर्ज

अवैध शराब की मुखबिरी के लिए लोहाघाट में घूम रहे आबकारी के एक सिपाही पर हमले के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए...

आबकारी के सिपाही के हमलावर पर केस दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतThu, 18 Oct 2018 04:42 PM
ऐप पर पढ़ें

अवैध शराब की मुखबिरी के लिए लोहाघाट में घूम रहे आबकारी के एक सिपाही पर हमले के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है। आबकारी विभाग में तैनात सिपाही राजीव गड़कोटी अधिकारियों के मौखिक आदेश पर मंगलवार शाम लोहाघाट में गश्त पर गया हुआ था। वह किसी मुखबिर से अवैध शराब बिक्री की जानकारी हासिल कर रहा था। इसी दौरान पिथौरागढ़ रोड निवासी मनीष ढेक ने उसे रास्ते में घेर लिया। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था। आरोप है कि मनीष ने लातघूसों से हमला कर राजीव को अधमरा कर दिया। मारपीट में सिपाही के सिर और नाक में गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित पक्ष ने बुधवार को आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर सौंपी थी। लोहाघाट थाने के एसओ मनीष खत्री ने बताया कि आरोपी मनीष ढेक के खिलाफ आईपीसी की धारा 332, 353, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए संभवित स्थानों पर दबिश भी दी जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें