चम्पावत पहुंची भारतीय सेना की कार रैली
चम्पावत में भारतीय सेना की कार रैली पहुँची, जिसका स्वागत किया गया। यह रैली ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में आयोजित की गई। रैली के दौरान सेना और पर्यटन की जानकारी दी गई। इस पहल का उद्देश्य कुमाऊं...

चम्पावत भारतीय सेना की कार रैली चम्पावत पहुंची। इस दौरान रैली का स्वागत किया गया। पंचशूल ब्रिगेड ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर रैली निकाली। रैली के तहत लोगों को सेना और पर्यटन की जानकारी दी। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में बरेली से शुरू हुई सेना की कुमाऊं कार रैली चम्पावत पहुंची। भारतीय सेना की यह पहल राष्ट्रीय गौरव, रोमांच और सीमांत पर्यटन को एक नई दिशा देने का अभियान है। रैली का आयोजन पंचशूल ब्रिगेड ने किया। पंचशूल टस्कर्स टीम ने कुमाउंनी और छलिया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। माउंट कार्मेल स्कूल के बैंड और एनसीसी के कैडेटों ने कार्यक्रम पेश किए।
बताया गया कि कुमाऊं की संस्कृति, पर्यटन और रणनीतिक महत्व को वैश्विक मंच पर ले जाने के उद्देश्य से कुमाऊं कार रैली का शुभारंभ उत्तर भारत क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल डीजी मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली बरेली से प्रारंभ होकर बनबसा, चम्पावत, पिथौरागढ़, गुंजी, आदि कैलाश, लिपुलेख, धारचूला, डीडीहाट, नैनीताल से होते हुए बरेली में समाप्त होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




