लोहाघाट में अध्यक्ष पद पर चार तो वार्ड सदस्य पर 22 नामांकन पत्र जमा
लोहाघाट में नगर निकाय चुनाव के लिए रविवार को दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराया। भूपाल सिंह मेहता और विपिन पुनेठा ने अपने नामांकन पत्र जमा किए। इससे पहले भाजपा के गोविंद वर्मा...

लोहाघाट। नगर निकाय चुनाव के लिए रविवार को लोहाघाट में अध्यक्ष पद के लिए दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन करवाए। रविवार को एसडीएम व आरओ नितेश डांगर ने बताया कि पालिका अध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार भूपाल सिंह मेहता और विपिन पुनेठा ने अपना अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व शनिवार को भाजपा प्रत्याशी गोविंद वर्मा और निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र पुनेठा ने भी अपना नामांकन पत्र जमा किया है। उन्होंने बताया कि अब तक आठ प्रत्याशियों के सापेक्ष कुल चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा कर दिए है। वार्ड सदस्य के लिए आरओ बीएस बोहरा ने बताया कि वार्ड सदस्य के लिए विभिन्न वार्डों से अब तक कुल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा कर दिए हैं। जिसमें से 15 प्रत्याशियों ने रविवार को नामांकन पत्र जमा किए। जबकि रविवार को अध्यक्ष पद के लिए एक भी नामांकन पत्र बिक्री नहीं हुई जबकि वार्ड सदस्य के लिए तीन नामांकन पत्रों की बिक्री के साथ कुल 38 नामांकन पत्र बिक गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।