ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतटनकपुर में डीएलएड प्रशिक्षतों ने थाली बजाकर सरकार को घेरा

टनकपुर में डीएलएड प्रशिक्षतों ने थाली बजाकर सरकार को घेरा

देश में जहां पांच सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जा रहा था वहीं डीएलएड प्रशिक्षतों ने आठ माह बाद भी नियुक्ति ना मिलने के बाद थाली बजाकर सरकार का भारी विरोध जताया। उन्होंने राज्य सरकार पर नियुक्तियां...

टनकपुर में डीएलएड प्रशिक्षतों ने थाली बजाकर सरकार को घेरा
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSun, 06 Sep 2020 03:31 PM
ऐप पर पढ़ें

देश में जहां पांच सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जा रहा था वहीं डीएलएड प्रशिक्षतों ने आठ माह बाद भी नियुक्ति ना मिलने के बाद थाली बजाकर सरकार का भारी विरोध जताया। उन्होंने राज्य सरकार पर नियुक्तियां टालने का आरोप लगाया है। डीएलएड प्रशिक्षित अर्पित शर्मा ने बताया की प्राथमिक विद्यालयों में चार हजार से अधिक पद रिक्त होने के बावजूद शिक्षकों को नियुक्ति नहीं प्रदान की जा रही है। जिससे उनके भविष्य पर खतरा मंडराने लगा है। कहा कि पलायन रोकने पर विभिन्न योजनाओं की डींगे हांकने वाली सरकार लगातार बेरोजगारी बढ़ा रही है। प्रज्ञा पांडेय ने बताया कि सरकार की ओर से ही विशेष प्रवेश परीक्षा के माध्यम से 70 हजार की फीस लेकर रेगुलर डीएलएड प्रशिक्षण करवाया गया था। लेकिन अब उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। संघ के प्रशिक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द प्राथमिक शिक्षकों के पद पर नियुक्ति प्रदान नहीं की तो प्रशिक्षित सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। यहां पंकज सिंह, कनिष्क राज, नील कमल, नितिन कलोनी, शुभम पंत, शुभम पंत, नदीम अंसारी, संगीता राजन, राहिद, काव्या बिष्ट, ममता रावत, प्रेमपाल, शिव राणा, रितु वर्मा आदि लोग रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें