ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतक्वारंटाइन सेंटरों में स्वास्थ्य विभाग लोगों की समस्याओं का कर रहा समाधान

क्वारंटाइन सेंटरों में स्वास्थ्य विभाग लोगों की समस्याओं का कर रहा समाधान

कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए बाहर के कुछ लोगों को टनकपुर में राहत शिविर में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग सभी सेंटरों पर निगरानी रखे हुए हैं। राहत सेंटरों में रह रहे लोगों को हो रही समस्याओं का...

क्वारंटाइन सेंटरों में स्वास्थ्य विभाग लोगों की समस्याओं का कर रहा समाधान
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतTue, 07 Apr 2020 01:15 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए बाहर के कुछ लोगों को टनकपुर में राहत शिविर में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग सभी सेंटरों पर निगरानी रखे हुए हैं। राहत सेंटरों में रह रहे लोगों को हो रही समस्याओं का स्वास्थ्य विभाग समाधान करने में जुटा हुआ है।

मंगलवार को जीजीआईसी में डॉ राजवीर सिंह और राजेश कुमार ने सेंटर पर जाकर राहत शिविर में रह रहे लोगों को स्वास्थ्य से हो रही समस्याओं के बारे में जाना। डॉ राजवीर ने बताया कि कुछ लोगों को आंख नाक कान संबंधी समस्याएं आ रही हैं। जिन्हें नियमित समय पर दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। इनके उपचार का नियमित तौर पर ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि राहत कैंपों में रह रहे किसी को भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें